धारूहेड़ा: सड़क पर घायल होने वाले गोवंशो व बीमार बेसहारा पशुओं को अब नंदू गौशाला में उपचार किया जाएगा। दानवीरो के सहयोग से गरीब नगर मेंं नंदू गोशाला में ओप्रेशन थियेटर बनाया गया है।Dharuhera: पांच साल से कागजों में हो रहा भगत सिंह चौक का “सोंंद्रियकरण” ?
जहां पर चिकित्सको के सहयोग से पशुओं का उपचार किया जाता है। गोरक्ष हरियाणा के अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र आर्य ने उपचारशाला में शुभारंभ किया।Delhi-NCR में जिला नगर योजनाकार का चला बुलडोज़र, मची अफरा तफरी
उन्होंने ने कहा प्रदेश की हर गोशाला में उपचार शालाए बनाई जा रही है ताकि पशुओ का उपचार हो सके। हाल मेंं करीब तीन लाख की लागत से तेयार की उपचार शाला में एक नंदी का रूमेनोटोमी ओप्रेासन किया।
जिसमें उसके पेट से करीब 50 किलो पोलीथीन, लोहे के सिक्के व लोहे की छड व अन्य पदार्थ को बाहर निकाला गया है। घायल पशुओ की सूचना के लिए जगह जगह बोर्ड लगाए गए ताकि लोग गोशाला में सूचना दे सके।
…….
सूचना मिलने पर हादसे या किसी अन्य कारण से घायल हुए पशुओ को एंबूलेंस से उपचारशाला में लाया जाता है तथा यहां पर किया उपचार किया जाता है।
रोहित यादव, प्रधान नंदू गौशाला धारूहेड़ा