Sapna Choudhary: चोटी पर गोली मारे…. डांस ने काटा बवाल

SAPNA CHOUDHARY

हरियाणा:  सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नही है। अभी हाल में हरियाणा मे रेवाडी में एक बार फिर सपना के डासं पर जनता ने बवाल काटा।

Sapna Choudhary Most Popular Dance Video: सपना चौधरी कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है. पर उन्हें जिस गाने से पहचान मिली, जिसके व्यूज आज की डेट में करोड़ों नहीं बल्कि अरबों में है

Railways: खाटू जाना हुआ आसान: रेलवे ने चलाई रेवाडी से स्पेशल ट्रेन

मसानी में उमडी भीड: रेवाडी के गांव मसानी में मंदिर स्थापन दिवस पर सपना डांसर को बुलाया था। जैसे ही लोगो को पता चला तो लोग उसकी स्टेज के पास पहुंच गए। लोगो ने सपना के गाने पर खूब तालिया बजाई व खूब मजे किए।sapna dance english medium i sap 1

 

सपना चौधरी के गाने और उनके सुपरहिट डांस का कोई जवाब नहीं। जिस पार्टी में, जिस इवेंट में जाती हैं,  वहां सपना चौधरी रौनक जमा देती हैं। उनकी महफिल का जश्न देखने हजारों की भीड़ पहुंचती है।  सपना चौधरी ने एक बार गुरुग्राम में लाइव परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें भारी भीड़ पहुंची। इसमें सपना ने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस किया था, और उस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं।Rewari: जानिए धारूहेड़ा को बजट में क्या मिला?

तेरी आंख्या का यो काजल सॉन्ग ने मचाई धूम

तेरी आंख्या का यो काजल गाना सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई यूट्यूब चैनल्स पर रिलीज हुआ है। हर चैनल पर इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हर कोई इस गाने पर आज भी रील बनाता रहता है. सोशल मीडिया पर आज भी ये गाना खूब धूम मचा रहा है।