BREAKING NEWSDHARUHERAENTERTENMENTHARYANA

Shivmahapuran: कार्तिक ओर गणेश महाराज की निकाली झांकी

Shivmahapuran: धारूहेड़ा   के शिव नगर में श्री श्याम मंदिर सखा परिवार ट्रस्ट की ओर से शिव महापुराण कथा में गुरूवार को चौथे दिन कथा वाचक बाल कृष्ण महाराज कहा कि भगवान शंकर और पार्वती ने गणेश और कार्तिक की परीक्षा ली।

जिसमें पूरे ब्रह्मांड का चक्कर काटने वाले काे प्रथम पूज्य का पद देने की बात कही। प्रतियोगिता में दोनों ही ब्रह्मांड का चक्कर काटने निकले तो कार्तिक मोर पर सवार हो पूरे ब्रह्मांड का चक्कर काटने लगे और भगवान गणेश ने माता- पिता की परिक्रमा कर ली।

Sapna Chaudhary Dance
Sapna Chaudhary Dance: सलवार सूट में स्टेज पर बिजली की तरह नाचीं सपना चौधरी, इस स्टेप पर तो पागल हो गई भीड़

 

इस परिक्रमा के बाद जब कार्तिकेय अपने माता-पिता के पास पहुंचे तो देखा कि गणेश पहले ही मौजूद थे। आचार्य ने कहा कि गणेश के इस मातृ एवं पितृ भक्ति को देख भगवान शंकर और पार्वती ने किसी भी कार्य को करने के पहले भगवान गणेश की पहली पूजा का वरदान दिया।

जडथल माता मंदिर
Jarthal Mata Mandir में मेला 5 अप्रेल को, इस बार होगा ईनामी कुश्ती दंगल

ट्रस्ट के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि कथा का समापन 03 मार्च को होगा। इस मौके पर प्रेम फोजी, नरेद्र, दिनेश गोड, डीके बंसल, मुकेश भाटी, गुलजार, योगेश शुक्ला, संजीव कुमार, फूलसिंह, जयकुमार व नविन अग्निहोत्री आदि मोजूद रहे।

Bhojpuri Romantic Song
Bhojpuri Romantic Song: आम्रपाली को अपनी बाहों में लेकर चूमने लगे निरहुआ, रोमांस देख छुट जाएंगे पसीने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button