धारूहेडा: यहां के नंदरामपुर बास रोड स्थित शिव नगर में निर्माधीन शेरावाली माता मंदिर में 16 अक्टूबर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले 16 अक्टूबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस मौके पर आचार्य गोपालचार्य महाराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाएंगे. राशिफल: इस तीन राशियो की रहेगी आज बल्ले बल्ले, बस ये करना होगा काम
बता दे कि बास रोड पर शेरावाली माता का मंदिर बनाया जा रहा है. मंदिर में 16 अक्टूबर को विधि विधाान से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं मूर्ति 17 अक्टूबर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
Rajasthan News: BJP ने 40 Candidate की सूची की जारी, जानिए सच्चाई ?
16 अक्टूबर की रात को मंदिर परिसर मे जागरण का आयोजन किया जाएगाा इस मौके पर गुलजारी लाल, रिषी शर्मा, विक्की शर्मा, शीतल, पिंकी, पोलूराम माता की महिगा का गुणगान करेंगे.
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सोंपी गई. इस मौके पर लालाराम, राजेश, रमेश, विकास, संदीप, विकास, विरेंद्र, रितिक, ज्ञानेश व दिपांशु आदि मौजूद रहे.