सीएम नायब सैनी के निर्देश पर ब्लास्ट को लेकर एसआईटी गठित
धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा स्थित लाईफ लॉग कंपनी में बुधवार शाम को FSL एफएसएल टीम ने लाईफ लॉग कंपनी का औचक निरीक्षण किया तथा हादसे को लेकर पूछताछ की। टीम की ओर हादसे को लेकर फाईन टकनिकी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
बता दे कि 16 मार्च की शाम को कंपनी मे डस्ट कलेक्टर पाइप के फटने से ब्लास्ट हो गया था। इसी केचलते सीएम नायब सैनी के आदेश एसआईटी बनाई हुई है। जहां जिला प्रशासन की टीम अपने ही जांच करके सीएम को रिपोर्ट सोंप चुकी है।
वही बुधववार को मधुवन से एफएसएल टीम से डा बंसत, प्यारेलाल, रविंद्र, डीएसपी नरेंद्र, थाना प्रभारी जगदीश एसआई टीम में कंपनी में जाकर घटनास्थल का दौरा किया। कंपनी में 39 कर्मचारी ब्लास्ट से झुलस गए थें जिनमें से 14 की मौत हो चुकी हैं।
न्याय के लिए संगठनों ने दी चेतावनी: श्रमिको को न्याय दिलाने तथा ज्यादा से जयादा मुआवजे के लिए कई सामाजिक सगठन आगे आए है। संगठनो की ओर सीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सोंपा गया है। कामरेड राजेद्र सिंह ने कहा अगर न्याय नहीं मिला वे जिला सचिवालय पर न केवल धरना प्रदर्शन करेंगे वहीं कोर्ट का दरबाजा भी खटखटाएगें।
सौंपी जाएगी रिपोर्ट: प्रशासन के आदेश पर एसआइटी बनाई हुई है। मधुबन से आई टीम ने मौका पर जाकर निरीक्षण किया है तो तकनीकी रिपोर्ट पेश करेगी। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी।
जगदीश, थाना प्रभारी, धारूहेड़ा