दिल्ली जयपुर हाइवे पर धारूहेडा में लगा कई किलोमीटर जाम

JAM 3
Spread the love

धारूहेडा: देश की राजधानी को सीधे आर्थिक राजधानी मुम्बई से जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेवाड़ी के धारूहेड़ा के पास मंगलवार को लंबा जाम लगा हुआ है। हाईवे के जयपुर से दिल्ली मार्ग पर सर्विस लाईन व हाइ्रवे पर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। घंटों से वाहन हाईवे पर जाम में फंसे हुए हैं।

पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास, ढाई साल पहले बैट मार की थी हत्याJAM 2

दरअसल, देश के सबसे व्यस्त हाईवे में शुमार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर जाम की वजह धारूहेड़ा के पास सर्विस लाईन पर बने गडढे है.

ACC
ओवरब्रिज पर हुआ हादसा- मंगलवार सुबह सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर ग्रिल टकरा गया गया, वही पास से गुजर रहा एक सीमेंट से भरा ट्राला से इस ट्रक से टकरा कर हाईवे पर पलट गया. जिसके चलते जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गयाJAM 3
Rewari: दुल्हेड़ा खुर्द में लग्न समारोह में दो गुटो में झगडा, 57 के खिलाफ FIR
सर्विस पर बढा दबाबा तो लगा जाम– जैसी ही लोगो को जाम का पता चला तो लोगो ने सर्विस लाईन पर वाहन लेने शुरू कर दिए. देखते ही देखते सर्विस लाईन वाहनो का इतना दबाबा हो गया कि वहां पर भयंकर जाम लग गया.
धारूहेडा- जयपुर से दिल्ली मार्ग धारूहेडा के पास लगा जाम