रेवाडी: जिले के मांढैया में आरओ प्लांट पर कार्यरत नौकर मालिक के 1 लाख 50 हजार रुपए के साथ बाइक लेकर गायब हो गया। फिलहाल उसका फोन भी बदं आ रहा है।रेवाडी मॉल में पति के साथ आई पत्नी लापता
पुलिस को दी शिकायत में जिला के गांव फिदेड़ी निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव मांढैया के पास उदय नगर में अपना आरओ प्लांट लगाया हुआ है।
यहां पर उनके पास जिला झज्जर का एक युवक पिछले 6 माह से काम कर रहा था। 27 फरवरी की शाम को उन्होंने अपने कर्मचारी साहिल को 1.50 लाख रुपए घर पर देकर आने के लिए बाइक लेकर भेजा था।
Haryana News: किसान ने लगाया आडू का बाग, विदेशी तक पहुंची मिठास, जानिए खेती के तरीके
इसके बाद वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने कॉल की लेकिन उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दज कर जांच शुरू कर दी है।
















