हरियाणा: हरियाणा में MSP पर सरसो की खरीद मंगलवार से शुरू हो गई है। रेवाड़ी में सरसों की MSP खरीद का आज दूसरा दिन था, आज दूसरे दिन भी किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । किसान घंटो लाइनों में खड़े रहे ।
लगी लंबी लंबी लाईनें: आपका बता दें कि एक दिन पहले यानि मंगलवार को पूरे हरियाणा में MSP खरीद शुरू हो गई है। रेवाडी में 1130 किवंटल सरसों की खरीद की गई थी। दूसरे भी सुबह से ही काफी भीड लगी रही। किसानों की ट्रेक्टर की लंबी लाइन को देखकर आप समझ सकते है कि किसानों को किस कदर परेशान होना पड़ रहा है। घंटो इंतजार के बाद किसान सरसो बेच पाए है।
मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि हैफेड को खरीद करनी है । लेकिन उसके कर्मचारी हड़ताल पर होने की वजह से दिक्कत आ रही थी। काफी मश्कत के बाद करीबन 3 बजे खरीद प्रक्रिया शुरू की गई।
किसानों का कहना है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं आया है। लाइन में खड़े किसान पानी और भूख से भी परेशान हो चुके हैं। किसानों का कहना है कि अगर सरकार गांव के हिसाब से खरीद करती तो ज्यादा अच्छा रहता।
रेवाड़ी अनाज मंडी से यह लाइन करीबन डेढ़ से 2 किलोमीटर तक लंबी लगी हुई है। किसानो ने गांव वाईज रोस्टर से खरीद की मांग की ताकि परेशानी नही उठानी पडे। वहीं मंडी रेवाडी की वजाय कई जगह मनाई जानी चाहिए थी ताकि भीड नही लगे।
आधे से ज्यादा किसान लौटे बैंंरग: आज कितने खरीदी हुई उसकी जानकारी अभी नहीं आए है। लेकिन इतना जरूर है कि खरीद प्रक्रिया सही तरीके से ना होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी कहते है कि शुरू के दिनों में थोड़ी दिक्कत आती है । आगे रोस्टर प्रणाली के तहत खरीद करने के लिए भी उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।