Best24News, Dharuhera News : यहां के सेक्टर छह स्थित शिव मंदिर (Shiv mandir Dharuhera) में शुक्रवार को शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से विधि विधान से शिवलिंग व नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की। मंदिर में पंडित दिनेश राजस्थानी ने हवन करवाया। इसके बाद शोभा व कलश यात्रा को रवाना किया। REWARI: विपुल गार्डन सोसायटी कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा
बता दे कि सेक्टर छह में काफी पुराना मंदिर है। मंदिर में शिवलिंग व नंदी खंडित हो गया था। इसी लिए मंदिर कमेटी की ओर बैठक आयोजित कर दूसरा शिवलिंग व नंदी की प्रणा प्रतिष्ठा करवाने पर सहमति हुई।
मंदिर सेवा कमेटी के प्रधान अशोक यादव ने हवन के बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर सेक्टर छह से वापस मंदिर पहुंची। दोहपर बाद विधि विधान से शिवलिंग व नंदी को स्थापित किया गया। स्थापना के बाद मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अनुसार मंदिर में नरेश रस्तोगी की ओर से शिव लिंग व नंदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए सहयोग किया गया है।
Rewari: भटसाणा में जुआ खेलता काबू, 2370 रूपए बरामद
इस मौके पर वार्ड एक से पार्षद सुमित्रा मुकदम, इंद्रपाल मुकदम, उपेंद्र यादव, रोहताश मलिक, सोनू यादव, संजू व मंदिर कमेटी मेंबरो के साथ साथ सेक्टर के वासी आदि मौजूद रहे।
किसी प्रकार की न्यूज के लिए संपर्क करें
#941621368 #9728713668 Mail: [email protected]