धारूहेडा: डायल नंबर की सेवाए अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है। यहां के सेक्टर छह स्थित लैंड लाईन फोन करीब एक माह से ठप पडा हुआ है।
ऐसे में लोगो को थाने में सूचनाए देने के आदान प्रदान में भारी परेशानी झेलनी पड रही है। सबस ज्यादा दिक्कत तो आपातकालीन यानि रात को होती है। ऐसे मे सूचना कहां और कैसे दे।
गौरतलब है आधा दर्जन गांवो की शिकायतो के लिए सेक्टर छह में थाना बनाया हुआ हैं। दिनरात लोगो की शिकायत फोन पर मिल सके, इसके लिए थाने में लैंडलाईन फोन लगाया हुआ है। यह फोन करीब एक माह से खराब पडा हुआ है।
दिन में तो जैसे तैसे लोग थानाधिकारी के मोबाइल से सूचना देकर काम चला लेते है, लेकिन रात को समय में सूचना देना व लेना बडी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से इस फोन को ठीक करवाने की मांग की हैं। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि फोन में तकनीकी खराबी है। इस बाबत बीएसएनएल अधिकारियो को शिकायत की जा चुकी है।