एसडीएम कोसली के आदेश हुए हवाई, जांच के लिए नहीं पहुंच रहे अधिकारी

BREAKING NEWS

धारूहेड़ा: हरियाणा में पंचायती कार्यो में खूब गोलमाल हुआ है। ग्राम सचिव व सरपंच मिलकर विकास कार्यो के नाम खब घोटाले किए गए है। कई सरपंचो पर तो गाज गिर चुकी है, लेकिन कई सरपंच राजनेतिक आशीर्वाद से घोटाले के बावजूद क्लीन Chit  मिल जाती है।डॉक्टर हड़ताल पर… सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी ठप

डूंगरवास का मामला पहुंची डीसी के पास: गोलमाल को लेकर डूंगरवास के पूर्व सरंपच का मामला जांच के लिए डीसी के पास पहुंच गया है। एक बार फिर एसडीएम कोसली के आदेश हवाई हो रहे है। पिछले छह माह में तीन बार पूर्व सरपंच डूंगरवास, सचिव, बीडीपीओ को जांच के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन अधिकारी जांच के लिए पहुंच ही नहीं रहे है।

BDPO DHR

गांव डूंगरवास निवासी चन्दर प्रकाश ने ग्राम पंचायत डूंगरवास खंड धारूहेड़ा के पंचायत फंड की जांच कराने के लिए एक शिकायत दीं थीं। जिसकी जांच मुख्यमंत्री उड़न्दस्ता की टीम के माध्यम से उपायुक्त महोदय के आदेश से जांच के आदेश कोसली एसडीएम को सोपी थीं।  जिसकी जांच के लिए एसडीएम कोसली ने दिनांक 6 जून को सुबह  बीडीपीओ धारूहेड़ा, ग्राम सचिव, व पूर्व सरपंच डूंगरवास को  कार्यालय में उपस्थिति होने के आदेश जारी किए थे।खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए रेवाडी व नारनोल से चलाई ट्रेन, जानिए समय सारिणी व ठहराव

जिसमे कोई भी उपस्थिति दर्ज नहीं हुई।  उसके बाद 26 जून को दोबारा बुलाया। फिर भी वे नहीं पहुंचे।  उसके बाद तीसरी बार 28 दिसंबर 2023 को भी बुलाया। सूचना के आधार पर शिकायत कर्ता तो पहुंची गया, लेकिन पूर्व सरपंच डूंगरवास, सचिव व बीडीपीओ कार्यालय की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बृहस्पतिवार को भी कोसली जांच के लिए नहीं पहुंचे।राम मंदिर के उद्धाटन से पहले अयोध्या स्टेशन का क्यों बदला नाम, जानिए नया नाम

मांगा गया है सप्टीकरण: पूर्ण सरपंच व सचिव को कोसली जाने के आदेश जारी किए है। वे बृ​हस्पतिवार को नहीं गए, दोनो को आज लेटर जारी कर नोेटिस देकर जबाव मांगा गया है।
कविता, बीडीपीओ धारूहेड़ा