रेवाड़ी/ गुरुग्राम: सुनील चौहान। बादशाहपुर उपमंडल के एसडीएम सतीश यादव के भाई संजय यादव पर शुक्रवार की रात को पाली फाटक के निकट कार सवार चार-पांच युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी कार में भी सरियों व डंडों से जम कर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए।
गांव मनेठी निवासी संजय यादव शुक्रवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे अपनी कार में रेवाड़ी से घर जा रहे थे। पाली फाटक पर पुल का निर्माण कार्य चलने के कारण जाम लगा हुआ था। संजय यादव अपनी कार से उतर कर जाम खुलवाने लग गए। वाहनों को जाम से निकालने के दौरान कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। युवक उस समय वहां से चले गए।
संजय यादव जाम से निकल कर आगे बढ़े तो उन्हीं कार सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया तथा सरियों व डंडों से हमला कर दिया। हमले में संजय को भी चोटें लग गई। हमलावरों ने उनकी कार में भी जम कर तोड़फोड़ की और वहां से फरार हो गए। संजय यादव ने तुरंत ही घटना की जानकारी कुंड चौकी पुलिस को दी।
पुलिस की ओर से तत्वरित कार्रवाई की जाती तो हमलावरों को रात को ही पकड़ा जा सकता था। संजय यादव ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। आरोपित जिस कार में सवार थे वह गांव बासदूदा निवासी एक व्यक्ति की बताई जा रही है।