रेवाडी: फदेडी स्थित बाल भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा राज्य प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड़ की ओर से बुधवार को जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जल बरबादी को रोकने व जल सरंक्षण को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई।
रैली को हरियाणा राज्य प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड़ के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद बाल्यान ने रवाना किया। रैली स्कूल से शुरू होकर गांव की गलियो से वापस स्कूल पहुंची। इस मौके पर जल के महत्व के बारें में बताया एवं जल का दुरूपयोग न करनें की अपील की।Navratri 2023 Day 1: चैत्र नवरात्र का पहला दिन, जानिए कैसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न, जानें पूजा विधि
एसडीओ हरीश कुमार ने बच्चो को जल का सदुपयोग करनें, पर्यावरण को स्वच्छ रखनें व पोलीथीन का उपयोग न करने शपथ दिलाई।
इस मोके पर प्रधानाचार्य हार्दिक यादव नें भी बच्चों को जल के महत्व के बारें में अवगत कराया। स्कूल से छात्र छात्राओं नें जल के महत्व के बारें में अपने अपने विचार रखें।