धारूहेड़ा: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। नपा चेयरमैन कँवर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है।Rewari: 13 दिन पहले क्यों दी थी जान, मोबाइल से खुला राज
उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
“अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। वंचितों व शोषितों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने वाले बाबा साहेब के विचार सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।