हीरो धारूहेड़ा प्लांट में वेतन समझौता, 3 साल के लिए 22,512 रु. की वेतन वृद्धि
सुनील चौहान। धारूहेड़ा: देश की अग्रणी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के धारूहेडा प्लांट में शुकवार को 2023-2025 के लिए वेतन 22512 रुपये का वेतन समझौता शांति पूर्वक हुआ है। ये समझोता एक जुलाई 2023 से लागू होगा।Dharuhera: सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या
यूनियन के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि हर तीन साल बाद कंपनी व यूनियन के बीच समझोता किया जाता है। तीन साल के लिए शुक्रवार को समझोता हुआ। पहले वर्ष 60% दूसरे वर्ष 20% और तीसरे वर्ष में भी 20% के हिसाब से बढ़ोतरी की पूरी राशि मूल वेतन (बेसिक) में समायोजित होगी।
हीरो मोटोकॉर्प वर्कर्स यूनियन के अनुसार, वेतन में तीन साल में 22512/-रुपये की बढ़ोतरी हुई है । जिसके चलते पहले साल 2023-24 में 13508 रूपए, 2024-25 में 4502 व 2025-26 में 4502 रूपए बढोतरी होगी।
समझौते के प्रमुख बिंदु: समझोते के अनुसार पिछले दो बार से यूनियन के चुनाव दो साल में हो रहे थे। आगे से यूनियन के चुनाव हर साल होगेंं। कंपनी में श्रमिकों को मिलने वाले होम लोन व बाइक लोन के पेपर लेस होगें। शिक्षा को लिए व शादी के लिए दिय जाना वाला लोन 4 लाख से बढाकर 4.50 लाख कर दिया गया है। वहीं चार सैलरी लोन को एक लाख से सवा लाख कर दिया गया है।Dharuhera: सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या
इतना ही नहीं हर साल बाद मिलने वाले हाउसिंग लोग की राशी में 25 फीसदी बढोतरी कर दी गई है। इससे पहले समझोता की बढोतरी की राशि 17 जुलाई से लागू होती थी, लेकिन इस बार से यह राशी 1 जुलाई से लागू होगी। इतना ही नहीं सेवानिवृति पर कर्मचारियोंं को बढोतरी को पूरा लाभ दिया जाएगा।
रेवाडी में सांडो ने महिला प्रोफेसर को उठा उठा कर पटका, हालत गंभीर
हर साल होने वाले इंक्रीमेंट में 300 रूपए बढोतरी की गई। कर्मचारी की खुद की शादी मे शगुन राशि 51 सो से बढाकर 11 हजार तथा बच्चो की शादी में 21 हजार से बढाकर 31 हजार कर दी गई है।
9 साल बाद बनेगें बस पास: कंपनी की ओर स्थाई कर्मचारी को बस पास सुविधा दी जा रही है। लेकिन 2014 के बाद नियुक्त हुए स्थाई कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी जा रही थी। अब दोबारा से इसे लागू कर दिया गया है। जल्द ही कर्मचारियों के नए पास बनाए जाएंगें।
बस सुविधाओ के अभाव कर्मचारियो केा आने जाने में काफी परेशानी होती थी। पिछले नो साल से काफी बस सुविधा न मिलने से काफी परेशान थे।Parbhat Sweets Rewari: 49 साल से लोगों की बनी हुई है पहली पसंद, जानिए क्या है ऐसा खास
इस मौके पर रमेश दलाल, सांवत, सतबीर कादर, भारत भूषण, खजान, राकेश सैनी, दलीप सैनी, प्रदीप, गोपाल, प्रताप, कष्ण यादव, हरपाल, राकेश कुमार, सुरेंद्र, अनिल कुमार, राजेंद्र आदि मोजूद रहे।