Suicide Note से खुला राज, जानिए सैनिक स्कूल मेंं बच्चे ने क्यों लगाई थी तीसरी मंजि से छंलाग

sanik school rew

फिलहाल धारा 306 के तहम मामला दर्ज, बच्चे के पास मिला सुसाईड नोट
हरियाणा: सैनिक स्कूलों के दाखिलो के लिए बच्चे जीन जान लगा देते है। फिर वहीं स्कूल अगर बच्चे के लिए खरा नही उतरे तो उसके सारी पढाई व्यर्थ ही जाती है। सैनिक स्कूल की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराते हुए 11 वीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार सुबह सुबह तीसरी मजिल से कूद जान दे दी।Rewari: नशे के विरोध में केएलपी कालेज में हुआ सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन

सुसाईनोट से खुलेगा राज: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी स्थित सैनिक स्कूल में शुक्रवार सुबह करीब 05:30 बजे 11वीं कक्षा के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास कथित सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाईड नोट के पुलिस ने कब्ज में धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।Rewri: सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, मची अफरा तफरी

 

कमेटी करके जांच: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर से एयर वाइस मार्शल पीएस करकरे के निर्देश पर स्कूल में जांच कमेटी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी।

बुझ गया चिराग: जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाथेड़ा निवासी जतिन तंवर (16) सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और वहीं हॉस्टल में रहता था। वह शुक्रवार सुबह 05:30 बजे पीटी परेड के समय अचानक हॉस्टल की छत पर गया और नीचे छलांग लगा दी।Rewari Crime: युवक की हत्‍या के बाद पत्‍थर से कुचला मुंह, खेल मैदान में पडा मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan