धारूहेडा: सुनील चौहान। जोनियावास स्थित दवा निर्माता कंपनी पीनम में सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए जागरूकता कार्यक्रम (Safety Awareness) अयोजित किया गया। इस मौके पर श्रमिकों को सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया गया। एचआर प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा नियमों को लेकर लापरवाही करना गल्त है। हमें कार्य करते समय सुरक्षा नियमों की नियमित पालना करनी चाहिए ताकि कोई नुकसान या हादसा नहीं हो। उन्होंने कहा कि अभी हाल में हुए हादसे से हमे सबक लेना चाहिए कि थोडी सी लापरवाही जान लेवा हो सकती है। हालांकि हम सभी बडे सौभाग्यशाली है कि हादसा होने पर कोई जनहानि नही हुई। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा नियमो की पालना करनी की अपील की। कोई भी हादसा एनसैफ एक्शन (Unsafe Action) या एनसैफ लोकेशन (Unsafe Location) की वजय से होता है। हमें दोनो को लेकर सजग रहना चाहिए।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















