रेवाडी: सुनील चौहान। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटिड रेवाड़ी टर्मिनल में सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लावण्या फाउडेशन के कलाकारों डॉ अंकुर खेर, पंकज, हिमांशु गुप्ता, धीरज शर्मा, अंजली मनोज द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। जिसमें कार चालक के लिए सीट बेल्ट तथा बाइक चालक के लिए स्वंय सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुरी लगाने बारे जागरूक किया गया ताकि होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके , साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियम को पालन करने बारे जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में नाटक के माध्यम से बताया गया कि पैदल चलने वाले भी सड़क पर चलते समय या फीर सड़क पार करते समय सावधानी बरतें और सड़क पार करने से पहले दोनो साइड देख ले और गाड़ी नहीं रहने पर ही सड़क पार करे, सड़क पार करते समय हड़बड़ी में सड़क पार नहीं करें हड़बड़ी में सड़क पार करने से किसी भी समय घटना घट सकती है।