RWA Sector 4 Dharuhera की बैठक स्थगित

SECTOR 4 DHR

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर चार में रविवार, 31 दिसंबर को होने वाले आरडब्लूए की मासक बैठक स्थगित कर दी गई है। आरडब्लएू के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि राममंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत के कार्यक्रम के चलते सेक्टरवासी 30 व 31 दिंसबर को व्यस्त रहेंगे।रेवाड़ी के बाद अब गुरूग्राम में भी नए बस स्टैंड का रास्ता हुआ साफ, जानिए कहां पर बनेगा

NARENDER YADAV PRD RWA DHRसेक्टरवासियो की सहमति से इस बार रविवार 31 दिसंबर को होने वाले मिटिंग को स्थगित किया जा रहा है। आगे होने वाले मिटिंग के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।

नरेंद्र यादव  प्रधान RWAसेक्टर चार