RWA Meeting : सेक्टर 4 Dharuhera के तीनों गेटों पर बनेगे गार्ड रूम

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर 4 आडब्ल्यूए की बैठक रविवार को प्रधान नरेंद्र यादव की अगुवाई में हुई
धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर 4 आडब्ल्यूए की बैठक रविवार को प्रधान नरेंद्र यादव की अगुवाई में हुई

RWA Meeting: धारूहेड़ा  के सेक्टर 4 आडब्ल्यूए की बैठक रविवार को प्रधान नरेंद्र यादव की अगुवाई में हुई ।बैठक में आरडब्लूए की ओर से दिंसबर तक आय व व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । बैठक मे सेक्टर के तीनों गेटो पर गार्ड रूम बनाने पर सहमति हुई।बैठक में विकास कार्य, नगर पालिका को भेजे गए मांग पत्र के बारे में भी जानकारी दी गई ।

प्रधान ने बताया कि सेक्टर चार से सभी 6 गेटों की रिपेयर करवा कर पेंट करवाया गया है इतना ही नहीं गेट नंबर 1, 2 व 3 पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाकर उन पर हार्दिक स्वागत के बोर्ड भी डिस्प्ले करवाए गए है। उन्होंने बताया कि सेक्टर की मार्केट में लंबे समय से अवैध कब्जे को भी एचएचवीपी के सहयोग से हटवा दिया गया है।

 

 RWA Meeting Dharuhera

इतना ही नहीं बिजली बोर्ड की ओर से सेक्टर 4 के सभी तार बदलवा दिए गए है। प्रधान ने बताया बाहरी आवागमन को रोकने के लिए गली नं 3 व चार को बंद कर दिया गया है । आरडब्लएू की सुरक्षा के लिए तीन गेटो पर गार्ड रूम बनाए जाएंगे।

ये रखी मांगे: आरडब्लएू की ओर से से नगर पालिका के लिए मांग पत्र भेजे गए हैं । प्रधान ने बताया कि सभी पार्कों में ओपन जिम लगवाने, पार्को में पानी की उचित व्यवस्था करवाने, सेक्टर में बने बस क्यू सेंटरो को ठी करवाने, 12 साल पहली सडको को लेबल ठीक करवाने , सेक्टर में सीटिंग बैच बननाने की मांग की गई है।
धारूहेड़ा: सेक्टर चार मे बैठक करते सेक्टरवासी

 

ये रहे मोजदू: इस मौके पर सूबेदार चंद्र बोस, रंगराज यादव, सजन ,धर्मपाल, मुनीम सिंह, नरेश कुमार , हवा सिंह ,भारत भूषण राणा, सूरजमनी, आनंद मोहन, राजवीर, खेमचंद कौशिक, प्रदीप , अजीत मास्टर, मनोज शर्मा, यादराम बोकन कुलदीप अशोक, संजय
अन्य सेक्टरवासी मौजूद रहे