RWA M2K  County Height ने बिल्डर को दी चेतावनी

M2 K COUNTY 1

धारूहेड़ा:  RWA M2K  County Height की बुधवार को संयुक्त सचिव मनीष की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिल्डर की ओर न तो एसटीपी का कार्य पूरा किया जा रहा है तथा न ही आरडब्लूए की शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

आरडब्लूए की ओर बिल्डर को दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है। बिल्डर ने 30 जून तक सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था। सबसे अहम बात यह है कि प्रशासन भी बिल्डरों से मिला हुआ है। अधूरे एसटीपी को पोलूशन विभाग ने पास कर दिया।

 आरडब्लएू ने बिल्डर को दी चेतावनी
आरडब्लएू ने बिल्डर को दी चेतावनी

इतना ही नहीं DTP’ DC  उपायुक्त व पोलूशन विभाग को शिकायत के बावजूद बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरेआम बिल्डरों की मनमानी चल रही ओर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

RWA M2K  County Height  ने दोबारा से बिल्डर को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है अगर एक सप्ताह में समाधान नहीं किया तो बिल्डर स्टाफ का गेट बंद करें देगें। बैठक में आरडब्ल्यूए प्रधान प्रवीण, एमके यादव, नरपल, नरेश, जितेंद्र आदि मोजूद रहे।