धारूहेडा: यहां के उपतहसील परिसर में खडी स्कूटी की डिग्गी से सवा लाख रूपए चोरी हो गया। जब घर जाने लगा तो चोरी का पता चला। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत खलियावास निवासी किसान रामकरण ने बताया कि वह पीनएनबी बैंक से एक लाख 25 हजार रूपए निकालकर लाया था। उसने सारा पैसा स्कूटी की डिगगी मे रखा था। तहसील में कार्य के चलते अपनी स्कूटी तहसील के पास बाहर खडी कर दी थी। वह कार्य के चलते पटवारी के पास चला गया।
चोरो ने घर मे लगाई सेंध: 1.10 लाख नकदी और हजारों रुपए का पीतल-तांबा चोरी
जब वापिस आया तो उसकी डिग्गी खुली मिली तथा डिगगी से नोट गायब मिले। डिग्गी से नोट गायब होेने से किसान के होश उड गए। किसान ने इसकी शिकायत थाना धारूहेडा पुलिस को दी।
खंगाले जा रहे है सीसीटीवी: पुलिस की ओर से बैंक व उपतहसील के आस पास सीसीटीवी खंगालेे जा रहे हैंं। बैंक में फुटेज में एक युवक संदिगध मिला है कई देर तक बैंक में खडा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
बिजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी धारूहेडा