रेवाड़ी: रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी के नवनियुक्त प्रधान डॉ. करतार ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाकर प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करना चाहिए। तेजी बढ रहे प्रदूषण के लिए केवल पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है।Haryana: प्रोपर्टी टैक्स रिकवरी बनी आफत्, बार बार दी जा रही है ब्याज में छूट, जानिए ऐसा क्यों?

रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी के नवनियुक्त प्रधान डॉ. करतार सिंह यादव व उनकी टीम की ओर से शहर स्वर्ण जयंती पार्क में पौधरोपण किया गया।
क्लब सचिव सुनील भारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि संस्था की ओर से भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया जाएगा। पौधारोपण में पार्क प्रबंधन समिति का भी विशेष सहयोग रहा।Haryana News: फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए सुनहरी योजना, जानिए कैसे करे अप्लाई
ये रहे मोजूद: इस मौके पर रोटेरियन संजीव अग्रवाल, सीए संजीव जैन, योगेश गुप्ता, सुभाष सोनी, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज कालरा, ओपी गोयल, डॉ. आरएस यादव, डॉ. गजेंद्र सिंह यादव, पार्क के प्रधान नरेंद्र यादव, विनय बंसल, चंद्रशेखर अरोड़ा, राम भल्ला, ध्रुव गर्ग, जितेंद्र जिंदल, नरेश गांधी, रूपचंद गुलाटी व अन्य मौजूद रहे।
———–

















