धारूहेडा: राजकीय व मा विद्यालय में सरिता यादव ने अपने पति स्व धनश्याम की स्मृति में प्रार्थना सथा के सोन्दर्यकरण व इसकी छत का निमार्ण करवाया। इस मौके पर हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।Rewari News: मसानी स्कूल में करवाया योगाभ्यास
इस मौके पर गुरूवार को रेवाडी पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने फीताकार शुभारंभ किया। सरिता यादव ने अपने बेटे अमित व मोहित यादव की देख देख में यह कार्य करवाया है। जोकि एक सराहनीय पहल है। स्कूल प्राचार्य देशराज की ओर से स्कूल प्रबंधन, स्टाफ व एसएमसी ओर से सरिता यादव, अमित यादव व मोहित यादव को स्मृति चिंह देकर स्वागत किया।
HARYANA NEWS: किसानो के लिए आफत बना थर्मल प्लांट, फिर छोडा केमिकल युक्त, 1200 एकड़ फसल हुई जलगग्न
पूरे स्टाफ की ओर से यह सहयोग के लिए उनका आभार जताया गया। हवन में स्कूल स्टाफ व अन्य 20 से अधिक लोगो ने आहुति दी। निर्माण कार्य शुभांरभ के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गांव से भी प्रब़़ुद्ध जन व पंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।