धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में पिछले एक माह में लूट की दो बड़ी वारदात कर चुके हैं, दोनो ही वारदात में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के पास वारदात करने वालों की सीसीटीवी फुटेज भी आ चुकी है । इसके बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले बदमाशों के गिरफ्त में न आने के कारण पुलिस को भी किरकिरी झेलनी पड़ रही है और त्योहारी सीजन में व्यापारियों में भी खौफ है।
पहली वारदात: बास रोड स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के ही कार्यालय में छह अक्टूबर को दूसरी वारदात हुई। ग्राहक बनकर कार्यालय में घुसे दो बदमाशों ने शाखा प्रबंधक हरनारायण को पिस्तौल के बल पर बाथरूम में बंद कर दिया था और छह लाख 44 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हरनारायण की शिकायत पर लूट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। वारदात करने वाले बदमाशों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
दूसरी वारदात: धारूहेड़ा के मातादीन नगर निवासी वीरेंद्र कुमार की भगत सिंह चौक के निकट परचून की दुकान है। 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर जाने के लिए अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने वीरेंद्र कुमार पर राड से हमला कर नकदी से भरा बैग छीन लिया। वीरेंद्र ने विरोध किया तो बदमाशों ने दो हवाई फायर भी कर दिए थे। बैग में तीस हजार रुपये और बही खाता था।