Rewari: भटसाणा से मायके गई महिला गायब

woman missing

Rewari: धारूहेड़ा के गावं से मायके गई एक महिला अचानक  (Missing) गायब हो गई। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा निवासी ने बाताया कि उसनी पत्नी 18 अप्रैल को सुबह घर से अपने मायके गई थी।

 

जब शाम को उसने वहा पता किया तो उन्होंने बताया कि वह यहां नही आई है। उसने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।