Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव में एक युवक को अपने उधार दिया हुआ पैसा मांगना महंगा पड गया। आरोपित युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडो से पिटाई कर दी गंभीर रूप से घायल हुए युवक का रेवाडी ट्रामा सेंटर मे भर्ती करवाया गया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा के रहने वाले प्रवेश ने बताया कि उसका गांव के रहने वाले अरूण से लेन है। वह तथा उसका साथी रोहन बाइक से अपने घर की ओर आ रहे थे । Rewari News
चिमन के बाग के पास गांव के रहने वाले सतेन्द्र , अरुण व रवि उनकी बाईक के आगे बाइक लगाकर उनको रूकवा लिया। जैसे ही वे उतरा तो रवि व अरुण ने मुझे पकड लिया तथ सतेन्द्र ने लोहे की राड से उसके पैर व हाथ पर चोट मारी।
अरुण ने कहा कि तेरे पैसे नही दूगा । इतना ही नहीं तीनो ने उसे जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल वह रेवाड़ी ट्रामा में भर्ती है। पुलिस ने मेडिकल के आधार पर तीनो के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















