Rewari: कन्या जन्म पर कुआं पूजन व प्रतिभोज आयोजित

mastapur kua pujan

रेवाड़ी: गांव मस्तापुर निवासी एक परिवार ने अपने यहां कन्या जन्म की खुशी के उपलक्ष्य में कुआं पूजन व प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन समाज में कायम बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाएगा।

हरियाणा सरकार ने पालिका चेयरमैनों को दिया फिर बड़ा झटका, वित्तीय अधिकार में अब ये नई शर्ते जोडी, जानिए पूरी जानकारी 

गांव निवासी कमेंद्र यादव की पत्नी पूजा ने पहली संतान के रूप में कन्या को जन्म दिया। इसकी खुशी में परिवार के लोगों ने लड़कों के जन्म पर निभाने जाने वाली परंपरा के तहत लड़की के जन्म पर भी कुआं पूजन तथा प्रीतिभोज आयोजित किया
NH 48: कागजो में हो रही सर्विस लाईन रिपेयर, बदहाल हाईवे से लोग परेशान
 

कन्या के दादा विरेंद्र सिंह ने कहा आज के समय में बेटियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र कार्यक्रम में शामिल में पीछे नहीं है। लड़कियों को भी हमें आगे बढ़ने को प्रेरित करते हुए ऐसे आयोजन करने चाहिए।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan