Rewari : सर्दी के मौसम में कस्बे की संस्थाओं की ओर से सरकारी स्कूलों में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण हो रहा है। इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिनगर में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपडे वितरित किए।
समाजसेवी नवल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर दूर-दराज के बच्चों को सर्द हवाओं से बचाया जा सके। इसके लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। समाजसेवी की ओर से गर्म कपड़ों का निशुल्क वितरण किया गया। Rewari
स्कूल मुख्याधिका नितोष कुमारी ने समाज सेवी इस पहल की सराहना की है। जरूरतमंतों की सहायता करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर कापडीवास स्कूल के प्रिसीपल देशराज शर्मा, धारूहेड़ा स्कूल के प्रिंसीपल रामफल शास्त्री, पूर्व पार्षद विक्रम, संदीप, प्रवीण, पूनम, ममता आदि मौजूद रहे। Rewari