धारूहेड़ा: आकेड़ा की श्याम नगर कालोनीवासी पिछले तीन माह से बिजली कि किल्लत से झूज रहे है। बार बार लोगो की शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई की जा रही है। गुस्साए कालोनीवासियो ने मंगलवार को निगम कार्यालय धारूहेड़ा पहुंचे तथा जमकर बवाल काटा।Rewari: कुंभावास से 15 हजार नकदी व जेवर चोरी, जेठ का बेटा ही निकला चोर
आकेड़ा के सरपंच अशोक कुमार, पूर्व सरंपच मीता देवी, पूर्व ब्लॉक समिति के मेंबर कृष्ण यादव ने बताया कि गांव के पास ही श्याम नगर कालोनी बसी हुई है। कालोनी में करीब 350 घर है। सभी घरों को एक ट्रासंफार्मर से कनेकश्न दिया हुआ है। करीब तीन माह में छह बार ट्रांसफार्मर फुंक चुका है।
कालोनीवासी ट्रांसफार्मर बढाने के लिए कई बार शिकायत की चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गुस्साए लोग मंगलवार को एक्सईन कार्यालय पहुंचे तथा जमकर बवाल काटा।Rewari: बावल में ट्रांसपोर्टर को गोली मारने वाले चढे पुलिस के हत्थे
बदल दिया जाएगा ट्रांसफार्मर: गर्मी के चलते लोढ बढने से बार बार ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। टीम भेज दी गई है, इसे जल्द ही बदल दिया जाएगा।
रविंद्र कुमार, एसडीओ विदुयत निगम धारूहेड़ा