रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जा से कुल 520 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव गढ़ी निवासी पिंटू के रूप में हुई है। मुखबीर से सूचना मिली थी कि पिन्टु गांजा बेचने का काम करता है। वह अभी गढी गाँव के मुख्य रास्ते पर मादक पदार्थ ले जाने की फ़िराक में है। टीम जब मौके पर पहुंची तो एक शख्स पैदल हाथ मे सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस शख्स को काबू करके उसके हाथ में ली हुई प्लास्टिक की पोलीथिन को खोलकर चैक किया तो उसमे कुल 520 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधी काबू
रेवाडी: पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थानों के दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कड़ी में थाना रामपुरा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के रामपुरा निवासी महेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उपरोक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के नाबालिक लड़की को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में गिरफ्तार ना होने के कारण उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। जिसे 2019 में अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उद्घोषित अपराधी महेश पुत्र फूल सिंह निवासी रामपुरा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
बेल जम्फर काबू: जाटूसाना पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्फर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान झज्जर जिले के गाँव बरहाणा निवासी अशोक कुमार पुत्र रामधन के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2016 के एनआई एक्ट में अदालत से सुनवाई के दौरान गैरहाजिर होने पर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। जिसे जाटूसाना थाना पुलिस ने जाटुसाना मार्केट टी-प्वाईन्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में एक अलग से अभियोग भी दर्ज कर लिया गया है।
सट्टा-खाई वाली करने के मामले में एक आरोपी काबू:
रेवाडी: थाना शहर रेवाडी के अन्तर्गत जगनगेट चौकी पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के मोहल्ला मुक्तिवाडा निवासी प्रदीप कुमार के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया की प्रदीप कुमार पुत्र अर्जुन सिह निवासी मुक्तिवाडा रेवाडी सार्वजनिक स्थान पर सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। मिली सुचना पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर एक शक्स सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र अर्जुन सिह निवासी मोहल्ला मुक्तिवाडा रेवाडी बतलाया तथा उस शक्स की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से कुल 640/-रुपए व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफतार कर लिया है।