Rewari: धारूहेड़ा भगत सिंह चोक से गुजरने वाले सावधान!

TRAFIC LIGHT

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भेजे जा रहे पोस्टल चालान
धारूहेड़ा:यहां पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए गए हैं, जिससे यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के पोस्टल चालान भेजे जा रहे है . चौक पर बिना हेलमेट के बाइक या फिर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, ट्रैफिक लाइट को जम्प करने सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के अब  74 पोस्टल चालान उनके पते पर भेजे जा चुके हैHero Splendor: हीरो के इस मॅाडल ने मचाया तहलका, यूथ की बनी पंसद

 

अगर आप धारूहेडा के भगत सिंह चौक से गुजर रहे है तो सावधान हो जाए। ट्रैफिक पुलिस ने अब धारूहेड़ा के व्यस्त भगत सिंह चौक पर भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

BHAGET CHOWK

नगरपालिका द्वारा भगत चौक पर ट्रैफिक लाइटों तथा रेवाडी पुलिस की ओर से सीसीटीवी भी लगाएं गए हैं। साथ ही जागरूकता अभियान चला कर नागरिकों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। नियमों की अवहेलना करने वालो के चालान किए जा रहे है।Mousam: कोहरे का कहर: 35 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी, बरतें ये सावधानियां

जाम से मिली निजात: धारूहेड़ा कस्बे में वर्षों से भगतसिंह चौक से होकर मुख्य बाजार, सरकारी अस्पताल, नंदरामपुर बास रोड़, बस स्टैंड, उपतहसील सहित अन्य कॉलोनियों व भिवाड़ी के लिए वाहन गुजरते हैं। चौक पर ट्रैफिक की अधिकता को लेकर उन्हें व्यवस्थित करने के लिए भगतसिंह चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है।

dalip singh trificभगत सिंह चोक पर दिनभर जाम लगा रहता था। ट्रैफिक सिग्नल से जाम से काफी राहत मिली है। भगतसिंह चौक पर बिना हेलमेट के बाइक या फिर बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, ट्रैफिक लाइट को जम्प करने सहित ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के अब  74 पोस्टल चालान उनके पते पर भेजे जा चुके है
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी धारूहेडा