कापडीवाास स्कल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
धारूहेड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापड़ीवास में महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध के प्रजि सर्तकता एवं बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक सहारन एसपी, रेवाड़ी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य देशराज शर्मा ने की।धारूहेड़ा की बेटी ने विदेश में लहराया परचम, घर पहुंचने पर डीजे के साथ किया स्वागत
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि सफल जीवन को जीने के लिए सही लक्ष्य निर्धारित होना अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप अपने सही लक्ष्य को चुनकर कड़ी मेहनत के साथ उसे हासिल करने में जुट जाएं । बुरी संगत व नशे से दूर रहे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि समाज में लड़का-लड़की एक समान है।
जो अधिकार पुरूषों को प्राप्त है वो आपके पास भी है। अपने अधिकारों को जाने, पूर्ण शिक्षा ग्रहण करें तथा देश व समाज के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक व रूढीवादी व्यक्तियों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मनचलों व असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को या डायल 112, महिला हेल्पलाइन नं0 1091 पर दें। ऐसे लोगो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।IGU Rewari: महाराजा अग्रसेन यज्ञशाला की नींव रखेंगे महामहिम राज्यपाल, तैयारी में जूटा प्रशासन
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव बारे उपाय सुझाते हुए कहा कि वे अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। सोशल मीडिया पर सिक्योरिटी स्टैप को अपनाएं और मेल और अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले मैसेज के लिंक पर क्लिक नहीं करें। किसी भी तरह की ठगी अथवा अपराध का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करें।
छात्राएं को दिए आत्मरक्षा के गुर: महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिता देवी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुरू सिखाए व कहा कि छात्राएं कभी भी किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि किसी भी मुसीबत का डटकर मुकाबला करें । कार्यक्रम संयोजक विरेंद्र यादव ने बताया कि जिले के 150 स्कूलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर स्कू।ल बच्चोंज ने मार्शल आर्ट कला का प्रदर्शन भी किया, जिसकी पुलिस अधीक्षक महोदय ने सराहना की।Rewari: तालाबों की बदलेगी सूरत , 20 करोड होंगे खर्च: राव इंद्रजीत सिंह
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.सुरेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल धूपिया, सीलएजी कमेटी चेयरमैन एडवोकेट सुनील भार्गव, सतीश मस्तान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्राचार्य देशराज शर्मा ने आगंतुकों का आभार जताया