Dengue : तेजी से बढ रहा है डेंगू का डंक, जानिए जिले में कितने लोग है संक्रमित

DENGUE

रेवाड़ी:  जागरूकता व सावधानी के अभाव में जिले में डेंगू (dengue)  का डंक बढता ही जा रहा है। यहीं कारण है कि जिले में डेंगू अब आये दिल खतरनाक होता जा रहा है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 09 संक्रमित पाए गए हैं।Asia Cup: Shreyas Iyer की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की बढ़ाई परेशानी, नहीं फिट हुए तो किसे मिलेगी विश्वकप टीम में एंट्री

तेजी से बढ़ रहे मामले

इस बार डेंगू के फैलाव में सबसे बड़ा कारण घरों में रखे कूलर, गमले व टैंक की नियमित सफाई नहीं होना पाया गया है। चेकिंग में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें जब घरों में पहुंची तो सबसे ज्यादा लार्वा कूलर में ही पाया गया।

लोगो को थमाए नोटिस

जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक 4 हजार 287 लोगों को लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिए जा चुके है। 100 केस पूरे होने में 52 दिन का समय लगा और 200 केस का आंकड़ा छूने में अगले 14 दिन ही लगे।Haryana: आशा कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री के घेराव की दी चेतावनी

मरीजों का आकंडो 250 पर
जिले में अब डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 248 पर पहुंच गया है। हालात इस कदर खराब है कि सितंबर के 14 दिनों के अंदर ही 105 केस मिल चुके है। सबसे ज्यादा खतरा शहर बना हुआ है। क्योंकि अभी तक मिले डेंगू मरीजों में 53 प्रतिशत से ज्यादा यानी 130 केस अकेले शहर के अंदर ही मिले है।पिता की पुण्य तिथि पर नंदू गौशाला में किया सहयोग

अभी सितंबर माह के 16 दिन बाकी है। ऐसे में डेंगू के मरीजों का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। हालांकि डेंगू का खतरा नवंबर माह तक बना रहता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।