Rewari: बदमाशों का आंतक, धारूहेड़ा में नकदी व आटो लूटकर फरार

LOOT

Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में बदमाशोंं का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कस्बे में दो युवको ऑटो चालक के साथ मारपीट की तथा उसके पास से 1550 रूपए नकदी व ओटो लेकर फरार हो गए।

सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में नूंह के गांव चुन्दिका के रहने वाले इसुफ़ ने बताया कि वह धारूहेड़ा से भिवाड़ी आटो चलाता है। उसने बताया कि वह 8 मई को करीब धारूहेड़ा से सवारी भरकर भिवाड़ी के लिए चला था ।

THANA DHR

उसने भिवाड़ी मोड़ (Bhiwadi News) पर अपने ऑटो से सवारी खाली कर दी थी । लेकिन ऑटो में 2 लड़के बैठे रहे और वो ऑटो से निचे नहीं उतरे। वो उसे जबरदस्ती कापड़ीवास रोड पर बने ठेके पर ले गए। उन लडको ने मुझे जबरदस्ती 3 बियर मंगवाई।

 

उसके बाद वो मुझे जबरदस्ती महेश्वरी गांव की प्याऊ के पास लेकर गए और मेरी जेब से 1100 रुपये छीन लिए। मुझे जान से मारने दी तथा मेरा आटो लेकर फरार हो गए। पुलिस ने नकदी व ओटो छिनने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।