Rewari: पंचकूला से आई टीम ने की खाद बीज की दुकानों पर की छापेमारी, मची अफरा तफरी

RADE

रेवाड़ी: जिले में खाद बीज की दुकानों पर जमकर कालाबाजारी हो रही है। पंचकूला मुख्यालय से आए हुए उप कृषि निदेशक प्रवीण कुमार गुलिया, उप कृषि निदेशक रेवाड़ी गजराज सिंह नैन, उप कृषि निदेशक एवं सहायक पौध संरक्षण अधिकारी कुरडाराम की एक संयुक्त टीम ने खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी की। विभाग की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।कोहरे का कहर: रेवाड़ी नारनौल पर टकराई कई वाहन, लगा जाम

मची अफरा तफरी: कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पांच नमूने लिए हैं, जिसमें से चार रेवाड़ी, एक बावल से लिया है। टीम जब धारूहेड़ा में पहुंची तो धारूहेड़ा में दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम की छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार भी दुकान बंद कर इधर-उधर होने लग गए।

इसके अलावा सभी डीलरों को यह भी निर्देश दिए कि अगर खाद के साथ में किसी अन्य चीज की समान की टैगिंग करते हुए पाए जाते हैं और जबरदस्ती किसानों को खाद के साथ में कोई अन्य चीज देते हैं तो उनके खिलाफ उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है या उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।Haryana: नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड, बडी मात्रा में एल्कोहल, खाली बोतले व शराब पैकिंग की मशीन बरामद

अगर उन्होंने ऐसा किया तो फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के तहत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा संयुक्त टीम ने दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया और दुकानदारों को जरूरी हिदायतें जारी की। साथ ही सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि खाद के मामले में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी।