धारूहेडा: राजकीय महिला महाविद्यालय खरखडा में प्लेसमेंट एंड कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के सौजन्य से भूगोल और सामाजिक विज्ञान में कैरियर के अवसर, विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।कडी सुरक्षा के साथ फरलो पर आश्रम पहुंचा राम रहिम, पहला वीडियो आया सामने, जानिए क्या किया इशारा
सैल प्रभारी डा एकता ने पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन से कैरियर के चुनाव को लेकर विद्यार्थियोंं को जागरूक किया। ग्रेजुएशन करने के बाद विद्यार्थी कई क्षेत्रो में कैरियर बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त बाकी सामाजिक विषयों में भी कैरियर के अवसरों पर प्रकाश डाला।
Dharuhera: सरकारी केंद्रों पर नहीं मिल रही, प्राइवेट दुकानों से यूरिया की हो रही कालाबाजारी
इस मोके पर कार्यवाहक प्राचार्य डा दयावती, डा सिधांशु, सतेंद्र चौहान, रामनिवास, हरिप्रकाश, सुशीला लांबा, मनीक्षी, प्रदीप, राजश्री, सरिता, शिल्पा, कविता, मनु, दीपक व सुशील कुमार मोजूद रहे।