Rewari: सेक्टर चार Dharuhera RWA की बैठक 4 को

SECTOR 4 DHR

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर चार आरडब्लूए की बैठक 4 फरवरी रविवार को गेट नंबर एक के पास होगी। आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि जनवरी 21 जनवरी को बैठक आयोजित होनी थी, लेकिन राम लला के कार्यक्रर्मो के चलते यह मिटिंग स्थगित कर दी गई थी। अब यह मिटिंग रविवार को होगी।मसानी स्कूल में बच्चो को सिखाया योग

बैठक मे सैक्टर की समस्याओ को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रधान ने सभी सेक्टरवासियो ने बैठक में पहुंचने की अपील है ताकि समस्याओ को समाधान पर विचार किया जाए।