उपतहसील में सरपंचो की बैठक लेकर किया मंथन
धारूहेड़ा: भिवाड़ी प्रशासन की ओर आकेड़ा व गुर्जर घटाल के नालो कों रोकने के बाद रेवाड़ी प्रशासन भी हरकत में आया है। मंगलवार को एसडीएम होशियार सिंह, नायब तहसीलदार श्याम सुदंर, बीडीपीओ कविता, पटवारी राहुल व सचिव संदीप ने भिवाड़ी की सीमा से सटे हरियाणा के गांवो का मौका मुआवना किया।
इसके बाद उपतहसील धारूहेड़ा में सरपंचों की बैठक लेकर जलभराव के समाधान को लेकर मंथन किया।Rewari: यूपी से अवैध हथियार लाकर हरियाणा मेंं बेचने निकला काबू
दोपहर एसडीएम होशियार सिंह टीम के साथ गांव आकेड़ा पहुंचे। भिवाड़ी की ओर से रोके गए नाले व रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के सरपंच व मोजूद लोगो ने बातचीत की। उन्होंंने कहा कि हमारा दूषित पानी दूसरों की सीमा मे नही जाना चाहिए।
उपतहसील में ली बैठक: एसडीएम की ओर से उपतहसील में आकेड़ा, महेश्वरी व गुर्जर घटाल के सरपंचो व मौजदू लोगों की बैठक ली तथा कहा कि सभी सरपंच यह सुनिश्चित करके कि गलियोंं में जलभराव नही हों। अगर जरूरत हो तो पंचायत की जमीन में तालाब बनाओं ताकि जल सरंक्षण हो सके व दूषित पानी गलियो में जमा नही हो। रेवाड़ी में बदमाशों का कहर: हैडपंप चलाने से मना किया तो मारी गोली
सरपचो ने कहा कि पंचायत के पास बजट ही नही है। ऐसे में ट्रीटमेंट प्लाटं कैसे बना सकते है। इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर सिंह, सरपंच आकेडा से अशोक, पूर्व सरपंच वेद प्रकाश, पूर्व सरंपच महेश्वरी जोगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर कृष्ण यादव, कर्ण सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।