Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे के एक शराब ठेके में सेंघ लगा दी तथा वहां से Sales man का फोन व 20 हजार नकदी चोरी कर ले गए। जब वे सुबह उठे तो चोरी का पता चला। Rewari
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ के गांव अमरपुर के रहने वाले सुरेश ने बताया कि उसने डिस्कवरी वाईन शोप ली हुई है। एक दुकान इन्डस्ट्रीज एरिया धारूहेड़ा में है। शराब के ठेके पर कोतपुतली के गांव बामणपास निवासी रामू, यूपी के आरईया थाने के गांव नंगला निवासी विपिन कुमार व यूपी के मेनपुरी के गांव नारायणीपयुर निवासी हिमाांशु बतोर सैल्ज्मेंन कार्यरत है।Rewari
तीनों रात को वहीं ठेके में सो रहे थे कि रात को कोई युवक दिवार तोड कर अन्दर घुस गया । दुकान से लगभग 20000 हजार रुपये नकदी व एक मोबाईल, व एक गऊशाला का दानपात्र उठा ले गया पुलिस ने सीसीटीवी की फूटेज कब्जे में लेकर मामल दर्ज जांच शुरू कर दी हैैRewari