Rewari: सडक पर पडे रोडे व पत्थर बने जानलेवा, बाइक सवार गिर हो रहे घायल

BASS ROAD. 2

धारूहेड़ा: नंदरामपुर बास गांव में सड़क पर गिरे पत्थर व रोडी वाहन चालकों के लिए परेशानी बने हुये है। मंगलावर को दो युवक बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणोंने इस रोड से पत्थर व बिखरी हुई रोडियों की साफ करवाने की मांग की है।

 

BW0612DH03
बता दे कि भिवाड़ी के पास टॉल टैक्स होने के चलते ओवरलोड बजरी, क्रेसर व रोडी से भरे डंपर गांव नंदरामपुर बास से गुजरते है। आये दिन इस वाहनो से पत्थर व रोडी सडक पर गिरती रहती है। ये रोडी व पत्थर जाल लेवा बने हुए है। पिछले चार दिन में तीन हादसे हो चुके है, वही मंगलवार को एक बार फिर दो बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गए।किसान मेले में प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
…….
gorav meenaरात को गांव से रोडी व पत्थरो के डंपर गुजर रहे है। जिनसे सड़क पर पत्थर पर रोडी गिरी हुई है। इस पत्थरों के चलते बाइक सवार पिसलकर कर रोज सवार घायल हो रहे है।
गोरव मीना, सरपंच प्रतिनिधि, नंदरामपुरबास

…………….
rakeshटोल बचाने के लिए गांव के बीच बने रोड से बडे वाहन गुजर रहे है। सारी रात बडे वाहन चलते है लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
राकेश, नंदरामपुर बास
………

 

yogeshगांव के बीचो बीच से गुजर रहे डंपरो से लोग पेरशान है। ग्रामीणो ने बास गांव मेंं नाका लगाने की मांग की ताकि रात को गुजरने वाले अवेध वाहनो पर रोक लगाई जा सके।
योगेश, नंदरामपुरबास

………
rajivगांव के इस रोड से बेरोकटोक ओवरलोड वाहन गुजर रहे है। बार बार हो रहे हादसो होने के बावजूद प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई। लोग इस वाहनो से परेशान है।
राजीव, नंदरामपुर बास