Rewari: नौकरी की तलाश में गया युवक गायब

MISSING 2

Rewari:   एक युवक अचानक गायब  (Missing) हो गया। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में हिसार के बगला निवासी विरेंद्र कुमार ने बताया कि वह हाल में रामनगर में मिन्टू के मकान में किराये पर रह रहा है।

वह धारूहेडा (Dharuhera )  में एक कपंनी में कार्यरत है उसका लडका विशाल ने आइटीआई की है तथा व उसे यहां पर लेकर आया था। 19 मई को वह सुबह नौकरी की तलाश को लेकर घर से निकला था।

जब वह शाम तक घर नही आया तो उसने उसके फोन पर कॉल किया तों वह बंद मिला। पुलिस ने  (Missing) गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।