Rewari: यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन की पहल: जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा निशुल्क ट्यूशन

khatwali

धारूहेड़ा: यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन और ग्राम पंचायत खटावली की ओर से जरूरतमंद बच्चों के लिए निशुल्क ट्यूशन सेंटर खोला गया। डॉ० बी० आर० अंबेडकर चौपाल खटावली में फाउंडेशन के निर्देशक योगेश चौधरी एजूकेशन ने रिबन काट कर शुभांंरभ किया।Dharuhera चाबी मिस्त्री हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी का मामला पहुंचा गृह मंत्री के पास, जानिए अब क्या होगा

फाउंडेशन की हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा धीरज बाला ने कहा कि जरूरतमंद व गरीब बच्चे ट्यूशन लगाने मे असमर्थ होते है। इसी के चलते जरूरत बच्चों को निशुल्क पढाने के लिए पंचायत के सहयोग से गांव में सेंटर खोला गया है। आस पास के गांव से कोई भी बच्चे यहां पर पढ सकते है।

रेवाड़ी में कबाड़ी ने ही सूने घर में लगा दी सेंध, CCTV से खुला राज
इस मौके पर खटावली सरपंच लखीराम, ईश्वर सिंह,रामस्वरूप जी, करतार , हरिराम, धर्मपाल , धर्म सिंह , गणेश कुमार, श्यामलाल, पवन कुमार,बलराम,, अजीत कुमार, अमित,अजय, मोहित, वेदप्रकाश, अंकित आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan