रेवाडी व धारूहेडा से तीन गाडियों ने करीब चार घंटे मेे आग पर पाया काबू
Rewari: यहां के सेक्टर छह में रविवार रात को तीन दुकानो में भयंकर (Fire in Dharuhera) आग गई। धारूहेडा व रेवाडी से आई तीन गाडियो ने करीब 4 घंटे मे आग पर काबू पाया। दमकल प्रभारी देशराज ने बताया कि तीनो दुकानो में करीब 24 से 25 लाख का नुकसान होने की अनुमान है। पहले एक गाडी भेजी थी आग तेज होने के चलते दो गाडिया ओर बुलानी पडी।
बता दे कि रविवार रात को करीब 12:30 बजे एक दुकान में (fire) आग लग गई। देखते ही देखते आग तीन दुकानो पर पहुंच गई। आगजनी की सूचना पाकर लोगो ने डायल 112 पर फोन किया।
थोडी देर बार सेक्टर छह पुलिस व डायल 112 भी मौके पहुच गई। धारूहेडा से आई दमकलच ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेजी से भंडक गई। बाद में धारूहेडा (Dharuhera News) से दूसरी तथा तीसरी गाडी रेवाडी से बुलाई गई।
फायरमैन राजू, अंकुश, राजकुमार व गोविंद ने बताया हमारे पास रात को आग की कोई सूचना नहीं आई। रात को सेक्टर (Rewari Police) छह पुलिस की जिप्पी उनके पास पहुंची तो वे गाडी लेकर मौके पर पहुंचे। जब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। काफी मशकक्त से तीन गाडियो ने करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने को कारणो का पता नहीं चल पाया है।
कंप्यूटर सेंटर में 4 लाख का नुकसान: दुकानदार प्रथम कुमार ने बताया कि उसने सेक्टर छह मार्किट में दुकान न 8 व 9 में कंप्यूटर की दुाकन की हुई हुई रात को लगी आग से इनवेटर बेट्री, सीपीयू दो व अन्य सामान जलकर रख हो गया। जले हुए सामान की कीमत करीब 3 से 4 लाख आंकी गई है
दिशा आई केयर सेंटर: राज को चश्म की दुकान में भयंकर आग लग गई। दुकान सुनील कुमार ने बताया कि अग से आखं चैक करने की मशीन, एलईडी स्क्रीन, डिस्पले बोर्ड, बिजन डर्म, इनवेटर, बेट्री आदि फूक गए हई है। दुकान में करीब 8 से 9 साल का नुकसान हो गया है।
किरयाणा स्टोर में 12 लाख का नुकसान: सेक्टर छह में रात को शक्ति किरयाणा स्टोर में आग लग गई। दुकानदार सुधीर झा ने बताया कि दुकान में इनवेटर, बेट्री व व दुकान का सारा सामान जल गया। जिसके चलते दुकान में 10 से 12 लाख का नुकसान हो गया है।
धारूहेडा: सेक्टर छह में आग से जली तीन दुकानें