Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित गोल्डन हट (Dharuhera) के बास से चोर टावर से बेर्टी व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेडा पुलिस (Rewari police)को दी शिकायत मेे रोहतक निवासी सुरेन्द्र सिह ने बताया कि वह टावर विजन इण्डिया प्राईवेट कं मै बतौर सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। कंम्पनी का एक टावर गोल्डन हट विला के पास लगा हुआ है 25 अप्रैल को वह टावर की चैकिंग के लिए आया तो टावर से बैर्टी व अन्य साामान गायब मिला।
जिसकी सूचना कंम्पनी को दी मै वापस कंम्पनी मे चला गया । वहां पर पूछताछ की तो कोई पता नहीं चला। कोई इसे चोरी कर ले गया है। Dharuhera पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।