Rewari: 14 साल से फरार उद्घोषित अपराधी पलवल से काबू, जानिए कैसे चढा हत्थे?

BW0109DH06

रेवाड़ी: करीब 14 साल से लूट के मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को सीआइए ने पलवल से दबोच लिया है। आरोपी की पहचान जिला पलवल के गाँव मिठाका निवासी रफीक पुत्र सरफुदीन के रूप में हुई है।हरियाणा से बाइक चोरी कर राजस्थान ले जाता दबोचा

सीआइए रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि 2009 में हाईवे पर बंधक बना कर तीन बदमाशों ने ट्रक्टर लूट लिया था। इस मामले में दो आरोपी को तो पहले ही काबू कर लिए थे। लेकिन पिछले दस साल से रफीक फरार चल रहा था। वर्ष-2010 में आरोपी रफीक को पीओ घोषित किया था। जो इस मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश थी।Haryana Weather : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून

सीआइए ने आरोपी रफीक को जिला पलवल के हथीन से काबू करके थाना कसौला पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना कसौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan