REWARI- BHIWADI मे पोलूशन पहुंचा रेड जॉन, सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रशासन के आदेश हुए हवाई

POLLUTION
रेवाडी: शनिवार सुबह ही रेवाड़ी और धारूहेड़ा शहर में स्मॉग दिखाई दिया। बढ़ते प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन के केस बढ़ गए हैं। हालांकि एक दिन पहले शुक्रवार को डीसी राहुल हुड्‌डा ने प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं।ऑनलाइन गेम से लाखों घर तबाह, गुस्सा इतना ही मरने व मारने को तैयार, जानिए बच्चों की इस लत को कैसे छुडवाएं रेवाड़ी जिले के ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के साथ लगते राजस्थान के ओद्योगिक कस्बा भिवाड़ी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार हो चुका है। वहीं धारूहेड़ा में ये 388 चल रहा है। पड़ोसी कस्बा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंचने के कारण यहां भी इसका पूरा असर दिखाई दे रहा है।
तीन दिन से बढ रहा प्रदूषण
रेवाड़ी के साथ लगते भिवाड़ी की बात करें तो यहां शुक्रवार को एक्यूआई 410 पहुंच गया था, जिसका असर रेवाड़ी शहर और धारूहेड़ा एरिया में साफ देखने को मिला। पिछले 3 सालों की बात करें तो प्रदूषण की समस्या मौसम ठंडा होने के साथ बढ़ने लग जाती है। इस बार भी नवंबर माह की शुरुआत में तापमान में हुई गिरावट के साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।रेवाड़ी के तालाबों की बदलेगी सूरत , खर्च होगें इतने करोड: राव इंद्रजीत सिंह poll 1 बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग से शहरवासियों को राहत दिलाने के लिए दमकल विभाग की ओर पानी की बौछारें की गई।  लगातार बढ रहे प्रदूषण के चलते धारूहेडा का एक्यूआई में 388 पहुंच गया है। यैलो जोन से निकलकर रेड जोन में प्रवेश कर चुका है। हांलाकि ने करीब एक सप्ताह पहले कस्बे में भी पानी का छिड़काव किया गया था । बारिश की तरह पानी की तेज बौछारों ने सभी मुख्य रास्तों पर खड़े पेड़-पौधों को धो दिया। जिन पेड़ों की पत्तियों पर ज्यादा धूल के कण जमा थे, वे भीग कर नीचे गिर गए। लेकिन पिछले तीन दिनों से प्रदूषण बढता ही जा रही है।Rewari: धारूहेड़ा में अवैध हथियार के साथ दो युवक काबू, कार जब्त शनिवार को किया छिडकाव:  तीन से  शहर में प्रदूषण काफी बढ़ चुकी है। हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब हो गई है। शुक्रवर को एक्यआई 277 पार था जबकि शनिवार को एक्यआई 388 पहुंच गया है। बढते प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन, गले में खराश और दम तक घुट रहा है। धारूहेडा- कस्बे मे पानी की बौछार करते दमकल कर्मी