मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी पुलिस को मिली बडी सफलता: शार्प शूटर दो गुर्गो सहित काबू

On: January 6, 2024 11:31 PM
Follow Us:

आरोपियों के कब्जे से 02 देशी पिस्टल व 11 जिन्दा रोंद बरामद
सुनील चौहान। रेवाड़ी: रेवाडी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। अपराध शाखा-II धारूहेड़ा की टीम ने अवैध हथियार सहित शार्ट शूटर व उसके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के गांव पावटा निवासी दातार सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, राजस्थान के जिला जयपुर के कलेक्टरेट सर्किल बनिपार्क निवासी देवी सिंह राजावत पुत्र शम्भु सिंह व गांव ढाकिया निवासी गजेन्द्र उर्फ गज्जी पुत्र बुधराम के रूप में हुई है।रेवाड़ी फाइनेंस कंपनी पर लगाया 10 लाख रूपए जुर्माना, जानिए क्यों ?

यह भी पढ़ें  Rewari News: केंद्रीय मंत्री राव इंंद्रजीत का रेवाडी में गर्मजोशी से हुआ स्वागत, भूले नहीं है रेवाड़ी हार का मलाल !

गश्त के दौरान सूचना मिली कि गजेन्द्र उर्फ गज्जी पुत्र बुधराम निवासी गांव ढाकिया जो अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो गजेन्द्र उर्फ गज्जी से मिलने के लिए उसके घर पर दो लोग स्वीफट कार लेकर आए हुए हैं तथा वह दोनों भी अपराधिक किस्म के व्यक्ति है। उनके पास अवैध हथियार हैं।

 

जिस सूचना पर तुरन्त रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपियों की गाड़ी को घेर कर उन्हें काबू किया तो उन्होंने अपना नाम दातार सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी गांव पावटा जिला नागौर राजस्थान, देवी सिंह राजावत पुत्र शम्भु सिंह निवासी बनिपार्क कलेक्टरेट सर्किल जयपुर राजस्थान व गजेन्द्र उर्फ गज्जी पुत्र बुधराम निवासी गांव ढाकिया बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल व 11 जिन्दा रोंद बरामद किए गए है।जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने धर्मपाल देशवाल

यह भी पढ़ें  Haryana News: पशुपालकों की बल्ले बल्ले, अब डायल 1962 पर बीमार पशुओं को मिलेगी एंबूलैंस

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी दातार सिंह राजस्थान की आनन्द पाल गैंग का सदस्य रहा है तथा आरोपी दातार सिंह के खिलाफ राजस्थान के थाना डीडवाना, कालवाड(जयपुर), लाडनू, कूचामन, करधनी(जयपुर), परबतसर व गुजरात के थाना पटेल नगर में लुट, डकेती, अपहरण, फिरोती, हत्या व हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले दर्ज है।

आरोपी गजेन्द्र उर्फ गज्जी पर राजस्थान के थाना कोटपुतली व शाहपुर में लुट व लुट की योजना बनाने के 03 मामले दर्ज है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: इस गांव मे नही किया ध्वजारोहण, जानिए क्या है वजह

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now