Rewari: हरेला लोक पर्व पर झूमें उतराखंड के लोग

HRELA
धारूहेड़ा: लोकपर्व पर आयोजित कार्यक्रम में मोजूद लोग

राजपूत समाज धारूहेड़ा व देव भूमि उतराखंड समाज समिति ने पर्व की दी बधाईंयां

धारूहेड़ा: यहां की द्वारकाधिश सोसायटी में  उतराखंड के लोगों की ओर से उतराखंड लोक पर्व हरेला पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया।भोपाल से दिल्ली जा रही Vande Bharat Train में लगी आग

इस मोके पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजपूत समाज धारूहेड़ा के प्रधान चरण सिंह, देव भूमि उतराखंड समाज समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी अपने साथियों के साथ द्वारकधीस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उतराखंड समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड समिति में द्वारकाधीस के सदस्यो को शामिल करने ओर समिति को ओर मजबूत करने की बात कही, ताकि भविष्य में हम एक साथ मिलकर एक मजबूत संगठन बना सके। इस मौके पर लोगो को राजपूत सभा से जुडने के लिए जागरूक किया।

पर्व में माध्यम से कहा कि तुम जीते रहो और जागरूक बने रहो। हरेले का यह दिन बार आता रहे। आपका परिवार दूब की तरह पनपता रहे।

 

BW1807DH03
Rewari: मिशन बुनियाद में 225 विद्यार्थियों का चयन, इनको मिलेगी मुफ्त कोचिंग
धरती जेसा विस्तार मिले, आकाश की तरह उच्चता प्राप्त हो। सिंह जैसी ताकत ओर सियार जैसी ब़ुद्धि मिले। हिमालय में हिम रहने तथा गंगा में पानी बहने तक इस संसार में तुम बने रहो। इस मौके पर मोंहिदर सिंह बिस्ट, धीरू, आनंद नेगी, संपति नेगी, आशुतोश बडोनी, मनीषा बडोनी, त्रषि रावत, शीला रावत आदि मोजूद रहे।