NH 48 News: दिल्ली-जयुपर हाईवे (National Highway) पर शॉर्टकट अपनाने के चक्कर में आये दिन हादसे हो रहे है। मंगलवार रात बावल के पास डिवाइडर पार करते समय दो युवकों की मौत हो गई। पिछले एक माह के दौरान ऐसे शॉर्टकट के चलते आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
40 किलोमीटीर मे 16 मौत के कट:
करीब 40 किलोमीटर लंबे इस सफर में नेशनल हाईवे पर लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार मौत के 16 अवैध शॉर्टकट बना रखे हैं। बार बार हो रहे हादसो के बावजूद इन मौत के कटटो को बंद नहीं किया जा रहा है।
NH 48 पर बने अवैैध कट:
जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से कापड़ीवास गांव तक दर्जनभर स्थानों पर नेशनल हाईवे को काटकर अवैध रास्ते बनाए गए हैं। यह रास्ते लंबे समय से चले आ रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है, लेकिन इस ओर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कभी ध्यान ही नहीं दिया।
अवैध कटों में बनीपुर चौक, नैचाना कट, सांजरपुर के समीप, ओढ़ी कट, जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर, आसलवास गांव के समीप, काठूवास के समीप, संगवाड़ी के समीप, एनएच 71 के कट के समीप, साहबी पुल, खरखड़ा कट, मालपुरा व जोनियावास व कापड़ीवास के समीप शामिल है।
Himachal Election Result LIVE: हिमाचल में फिलहाल कांग्रेस आगे, जनिए कौन कहां से जीता————
लोग शॉर्टकट के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर हाईवे के डिवाइडर से दोपहिया वाहनों को ले जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती है। समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जाता है।
विजयपाल सिंह, एसएचओ थाना ट्रैफिक